बक्सर, अक्टूबर 11 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान नया भोजपुर निवासी स्व. रमाकांत पांडेय के पुत्र उदित पांडेय व मन्नू गोंड के पुत्र चंदन गोंड के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान दोनों संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए। तलाशी के क्रम में उनके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। नया भोजपुर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने मोबाइल चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। बताया कि मोबाइल को वे सस्ते दाम में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बरामद मोबाइल को जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...