कटिहार, दिसम्बर 6 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल ने चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ़्तार किया है। आरपीएफ के समादेष्टा ने बताया कि कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर से एक संदिग्ध युवक को आरपीएफ ने पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की मोबाइल को जब्त किया गया। मोबाइल का कागजात या अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य मांगा गया तो नहीं दिखाया गया। बाद में आरोपी को मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार कर जीआरपी को सौंप दिया गया है। समादेष्टा संदीप कुमार ने बताया कि दो दिन पहले भी दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर से भी एक युवक को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...