भागलपुर, जनवरी 24 -- बड़हरा कोठी। रघुवंशनगर थाना पुलिस ने 23 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए चोरी की एक मोटर बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों में सौरभ कुमार (19 वर्ष), पिता मनोज साह तथा सुमन कुमार (21 वर्ष), पिता नरेश मेहरा शामिल हैं। दोनों अभियुक्त ओरलाहा वार्ड संख्या-08, थाना रघुवंशनगर, जिला पूर्णिया के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने चोरी की मोटर को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...