सीवान, दिसम्बर 3 -- पचरुखी। सहायक सराय थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम मोटर चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने चोरी की मोटर लदी ईरिक्शा भी जप्त कर लिया है। पकड़ाया युवक नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी रामबाबू चौधरी है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार एमएम कॉलोनी से हैदर अली के नवनिर्मित मकान से रामबाबू पर मोटर चोरी करने का आरोप है। मोटर चोरी कर आरोपी अपनी ईरिक्शा पर लादकर भागने के फिराक में था। इसी दौरान मकान मालिक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया। तत्पश्चात मकान मालिक ने चोरी की मोटर के साथ आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस चोरी के आरोपी को जेल भेजने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...