प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। फतनपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभांशु कुमार राय तथा सब इंस्पेक्टर विकास निषाद के साथ शुक्रवार को बीरापुर क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी पमुखबिर की सूचना पर जगनीपुर मोड़ पर संदिग्धदशा में खड़े एक बाइक सवार युवक से पूछताछ करने लगे। पूछताछ करते ही वह भागने के फिराक में था। तभी उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही साथ में रही बाइक भी चोरी की निकली। पूछताछ के दौरान उसने बाइक को सुल्तानपुर जनपद के चांदा बस अड्डा के पास से एक साल पहले चुराने की बात स्वीकार की। जिसे आज बेचने जा रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बालामऊ गांव निवासी सच...