अररिया, दिसम्बर 18 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज पुलिस ने तीन दिनों के अंदर थाना क्षेत्र के फरही पंचायत के वार्ड संख्या नौ से चोरी हुए भैंस को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सोमवार की रात में फरही पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी पशुपालक मो. मुजाहिद आलम का पांच भैंस की चोरी कर ली गयी। इस बावत पीड़ित पशुपालक ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए लगातार छापेमारी अभियान चलाया एवं सुपौल जिला से एक संदिग्ध को पड़कर पूछताछ किया। इस आधार पर सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के गांव से एक भैंस को बरामद किया गया। मामले में गोखलापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी मो अफसार पिता मो हाइफ, मो जईफ पिता मो तफ्फो, मो असर रहमानी पिता मो वकील को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अ...