रुडकी, फरवरी 19 -- सुल्तानपुर पुलिस ने मंगलवार रात को एक चोर को भैंस और छोटे हाथी के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के जसोदरपुर गांव निवासी अतीक ने मंगलवार को चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक दिन पहले रात को उसके घर से कुछ लोग उसकी भैंस चोरी कर ले गए। तहरीर मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान पुलिस को तीन लोगों द्वारा एक छोटा हाथी से भैंस चोरी कर ले जाने की जानकारी मिली। इसके चलते पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और मंगलवार रात को ही एक व्यक्ति को फूलगढ़ गांव से एक छोटा हाथी में भैंस ले जाते हुए पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर चकमा देकर भाग गए। चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि धनपुरा निवासी समीर को चोरी की गई भैंस ...