मिर्जापुर, अगस्त 3 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव में शनिवार की रात बैटरी चुरा कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने थाने में चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गांव निवासी हरिशंकर के दरवाजे पर खड़ी टीपर की बैटरी दो चोर खोल रहे थे। तभी घर के सदस्य बाहर निकले तो चोर भागने लगे। हरीशंकर के शोर मचाने पर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने पीछा कर चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोर ददरा गांव निवासी संजय पटेल और दरवान गांव निवासी प्रह्लाद पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...