रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- स्वर्गाश्रम क्षेत्र से चोरी की बुलेट बाइक लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने नोएडा से बरामद की है। चोरी में संलिप्त दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक 30 सितंबर को अवि कुमार निवासी मुनिकीरेती ने बुलेट बाइक चोरी होने की शिकायत दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात की पहचान में जुटी थी, जिसमें दो संदिग्ध लोग चोरी की घटना को अंजाम देते दिखे। उनकी पहचान होने के बाद नोएडा में उनके ठिकाने पर दबिश दी गई, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अभिषेक निवासी मुजफ्फरनगर व अक्षत निवासी खतौली, यूपी के रूप में हुई। बताया कि आरोपियों से चोरी की बुलेट व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...