गोपालगंज, मई 14 -- गोपालगंज। जिले की जादोपुर थाने की पुलिस ने शहर के सरेया मोहल्ले में मंगलवार की रात छापेमारी कर एक चोरी की बुलेट बाइक के साथ शातिर चोर को पकड़ लिया। गिरफ्तार चोर नगर थाने कर सरेया वार्ड नंबर 2 का निवासी भरत यादव का पुत्र जयराम यादव बताया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया । जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि विष्णुपुर कुटी से एक बुलेट बाइक गत दिनों चोरी गई थी। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...