मथुरा, जून 29 -- राया थाना पुलिस ने मथुरा-बरेली हाइवे पर सादाबाद रोड अंडर पास की सर्विस रोड से चेकिंग के दौरान शनिवार शाम एक युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी की बुलट बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि पुलिस टीम संग मथुरा बरेली हाइवे की सर्विस रोड पर सादाबाद रोड स्थित फ्लाई ओवर अंडरपास से महावन की तरफ चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान कान्हो निवासी नीमगांव, राया को पकड़ा। उससे चोरी की बुलट ,तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...