लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। परिवहन निगम की बिजली से कैसरबाग रोडवेज बस अड्डा की पार्किंग में चोरी से ई ऑटो और ई रिक्शा की चार्जिंग की जा रही थी। यह खुलासा तड़के परिवहन निगम की टीम की छापेमारी में हुआ। टीम को वहां कई इलेक्ट्रिक ऑटो और ई रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले। अधिकारियों ने चार्जर और अन्य उपकरण जब्त कर लिए। बस स्टेशन कैसरबाग की अंडर ग्राउंड पार्किंग का ठेका सोहम इंटरप्राइजेज को दिया गया है। परिवहन निगम को सूचना मिली कि यहां पर अवैध रूप से वाहनों की चार्जिंग की जा रही है। इस पर रविवार तड़के कैसरबाग बस स्टेशन प्रबंधन की टीम ने पार्किंग में छापेमारी की तो परिवहन निगम के बिजली कनेक्शन से तार लगाकर चोरी से कई इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज होते मिले। टीम ने बिजली चोरी कर चार्ज हो रहे ई रिक्शा और ई ऑटो के चार्जर और अन्य उपकर...