गोरखपुर, अप्रैल 26 -- गोरखपुर। शाहपुर पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ यश पाण्डेय नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। शाहपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि यश पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी हरदही हरिहरपुर थाना बांसगांव गोरखपुर में किराये का मकान लेकर राधा बाबा मार्ग लेन नंबर 04 थाना शाहपुर में रहता था। उसके ऊपर शाहपुर थाने में दो केस दर्ज हैं। चोरी से पहले 2016 में छेड़खानी और धमकी का केस दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...