प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- लालगंज। सराय भागमानी नहर पुलिस के पास शनिवार को सुबह पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की छानबीन में युवक की बाइक चोरी की निकली। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान युवक को संदिग्ध लगने पर रोका तो वह भागने लगा। पीछा कर पकड़ा गया और बाइक के कागज चेक किए तो बाइक चोरी की निकली। आरोपी बाइक के नंबर व अन्य दस्तावेज में छेड़छाड़ कर बाइक चला रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान महराजगंज जिले के बुढ़वा कोल्हुई निवासी मो़ शहजाद के रूप में हुई है। बरामद बाइक प्रयागराज जिले की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...