हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरस। शहर के नवीपुर कला स्थित पथवारी मंदिर के पास से बाइक चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद की है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर खुर्द निवासी योगेश कुमार पुत्र राकेश कुमार ने अपने घर के पास पथवारी मंदिर नवीपुर कला के निकट अपनी बाइक खड़ी की थी। उस बाइक को कोई चोरी कर ले गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। इसी के तहत कोतवाली सदर पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए बाइक चोरी के अभियुक्त विशाल पुत्र पप्पन निवासी नवीपुर कला को डाक खाने वाली गली मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश कि...