मोतिहारी, सितम्बर 16 -- सिकरहना। पचपकड़ी पुलिस ने सोमवार को पचपकड़ी से वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित एक चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर ढाका थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी समी आलम है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि उक्त बाइक तुरकौलिया से चोरी हुयी थी, जिसका एफआईआर तुरकौलिया थाने में दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए मंगलवार को जेल भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...