प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- मानिकपुर नगर पंचायत के झाऊ लाल का पुरवा गांव निवासी शुभम यादव की बाइक आठ अक्तूबर को चोरी हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ बाइक चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज किया था। उसी मामले में दरोगा मनोज कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आकाश केसरवानी, अतुल केसरवानी निवासी सुल्तानपुर ने बाइक चोरी की बात स्वीकारी बताया कि उसे बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गए। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...