गंगापार, जुलाई 9 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत हथिगहां स्थित चफरी मोड़ के पास से चोरी की बाइक के साथ एक नाबालिग को इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उसके पास से चोरी की एक बाइक व एक कूटरचित नम्बर प्लेट बरामद किया है। पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली टीम में उप निरीक्षक भगवान बक्श, उप निरीक्षक अम्बुज कुमार, हेड कांस्टेबल अजीत यादव, हेड कांस्टेबल भानु प्रताप शुक्ल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...