बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने चोरी की बाइक संग दो आरोपितों को पकड़ा है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र के देईसाड़ निवासी रामभवन गुप्ता के तहरीर पर 19 नवम्बर को बाइक चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। रविवार को इसी थाना क्षेत्र के डड़िया मोड़ से पहले शाम करीब 5.35 बजे चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध उसी बाइक को लेकर जाते मिल गए। पूछताछ करने दोनों आरोपियों की पहचान मोहित चौधरी व राजू चौधरी निवासी कमोखर थाना मुंडेरवा के रूप में हुई। दोनों न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...