नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, का.सं.। जंगपुरा पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन इलाके में गश्त के दौरान एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है। डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी सोहेब उर्फ मंगला के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक व दो महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी आर्म्स एक्ट व चोरी के मामलों में शामिल रहा है। जांच में बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गलत संगत के दबाव और शराब की लत के चलते वह अपराध करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...