बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। यातायात पुलिस ने गोपालगंज के सांदली बरौली गांव से चोरी की गई बाइक समेत नौतन थाने की गाड़ी चला रहे चालक राजकुमार मांझी को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया। वह योगपट्टी थाना क्षेत्र के लौकरिया के वार्ड-12 का निवासी है। स्टेशन चौक पर जांच के दौरान वह बाइक समेत पकड़ा गया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि चालक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। मामले में यातायात थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यातायात थानाध्यक्ष परिचारी सार्जेंट मुकेश कुमार के साथ स्टेशन चौक पर गुरुवार की रात वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने मांगे गये कागज उपलब्ध नहीं कराया। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं था। तब बाइक के इंजन नंबर से चाला...