गंगापार, नवम्बर 12 -- चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा। दौरान वाहन चेकिंग मांडा क्षेत्र के भरारी लालगंज मार्ग के दशमियहवा पहाड़ के समीप चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। आरोपी मांडा क्षेत्र के कनेवरा गांव निवासी विनय पांडेय ने पुलिस को बताया कि दो अक्तूबर 2025 को यह बाइक कोरांव बाजार निवासी सुशील कुमार केशरी के घर से चुराया था। गिरफ्तारी में थाने के दरोगा अमित नागर व शिव कुमार गोयल तथा सिपाही भानु प्रताप व मोहित राय शामिल थे। आरोपी को लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने न्यायालय भेजा। बाइक मालिक को भी बाइक बरामदगी की पुलिस ने जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...