बहराइच, अप्रैल 27 -- रिसिया । रिसिया थाने की पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक और एक तमंचा तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। एसओ मदन लाल की ओर से गठित पुलिस टीम ने हुसैन पुर मोहम्मद पुर के निकट वाहनों की चेकिंग की शनिवार को सुबह की जा रही थी,इसी चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोक कर पूछताछ की गई। तो उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। बाइक चोरी की निकली,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार की पहचान नगर कोतवाली के चांदपुरा निवासी इनामुल हक के रूप में हुई। उसे चोरी व बरामदगी, शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...