औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के सुही पोखरा के समीप से रविवार को पुलिस ने एक लावारिश बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सत्यापन के दौरान पता चला कि बरामद बाइक देवरिया निवासी इंदल यादव की है, जो चोरी हो चुकी थी। इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बाइक के संदर्भ में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...