मोतिहारी, मई 29 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मच्छहां गांव से पुलिस ने एक चोरी की बाइक बरामद किया है। हालांकि इस दौरान बदमाश भागने में सफल रहा। जांच के दौरान उक्त बाइक की बेतिया से 22 मई को चोरी होने की जानकारी मिली। चोरी मामले में बेतिया रेल थाना में कांड दर्ज है। अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर मच्छहां गांव से चोरी की बाइक बरामद की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाश बाइक से बकरी चोरी करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों के हल्ला करने पर चोर बाइक छोड़कर फरार हो गए। फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही बेतिया रेल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...