पूर्णिया, मई 10 -- पूर्णिया। रामकृष्ण कालीबाड़ी के पास भट्टा टीओपी पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में फर्जी नंबर से चलाई जा रही चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अररिया जिले के सिमराहा थाना के पोठिया निवासी मंजीत कुमार यादव एवं सहायक थाना के लाइन बाजार निवासी मो बट्टिू उर्फ मो इरसाद आलम के रूप में की गई है। भट्ठा टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि चालक से पूछताछ में पचा चला कि गैराज मालिक मो बट्टिू ने उसे यह बाइक 15 रूपये में बेची थी। जिसके बाद गैराज मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...