अररिया, अक्टूबर 30 -- पलासी (ए.सं)।. पलासी थाना पुलिस ने 28 अक्टूबर को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर डकैता गांव स्थित स्व. उपेन्द्र सिंह के दरवाजे पर लगा चोरी की बाइक बरामद किया। इस क्रम में बाइक चालक भागने में सफल रहा। चोरी की बरामद बाइक व फरार चालक के विरुद्ध पुअनि बिजेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पुअनि श्री शर्मा ने कहा है कि वह मंगलवार को पुलिस बल के साथ गश्ती पर थे कि इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि डकैता गांव के स्व उपेन्द्र सिंह के घर पर एक चोरी की बाइक लगा हुआ है, जो बाइक स्व उपेन्द्र सिंह का दामाद मनोज बहरदार गांव मचकुरी सोहन्द्रर वार्ड नंबर आठ ने उक्त बाइक लेकर अपने ससुराल आया है। वहीं सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ स्व उपेन्द्र सिंह के घर पर पहुंचा तो...