अयोध्या, मई 13 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। दर्ज मामले में बरामदगी की धारा बढ़वा आरोपी का चालान किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी ने सूर्यकुंड क्रासिंग फ्लाईओवर के नीचे से उनकी प्लेटिना बाइक यूपी 42 पी 8967 गायब कर दी। रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में जुटी पुलिस ने प्रिंस पुत्र दीनानाथ निवासी खेमीपुर निधियावां थाना तारुन को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई बाइक बरामद की है। आरोपी का चालान किया गया है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...