मोतिहारी, जुलाई 21 -- कुण्डवाचैनपुर । पुलिस ने रविवार सुबह कुण्डवाचैनपुर रेलवे ढ़ाला के समीप से एक बाईक पर ले जायी जा रही 55 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर शिवहर का नाबालिग बताया जाता है। गश्ती दल का नेतृत्व पीएसआई अलका कुमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि पकड़ी गयी बाईक चोरी की है। बाईक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...