बक्सर, मई 18 -- सिमरी। रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जब बाइक सवार से जब कागजात की मांग की तो युवक टाल-मटोल करने लगा। इसके बाद पुलिस बाइक जब्त कर थाना ले आई। कड़ाई से पूछताछ की गई तो बाइक चोरी की निकली। गिरफ्तार युवक की पहचान बलिया जिले के हरदेव सिंह के डेरा गांव निवासी कन्हैया कुमार के रूप मे हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...