बलिया, जनवरी 31 -- बैरिया। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात चोरी की एक बाइक बरामद किया। इस दौरान उस पर सवार आरोपी गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि छानबीन में पता चला कि बाइक चोरी की है जिसका मुकदमा बलिया नगर कोतवाली में पहले से दर्ज है। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल करीब आठ माह पहले बलिया शहर के आवास-विकास से चोरी हुई थी। एसओ रामायण सिंह ने बताया कि बाइक नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी अनिल कुमार राय की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...