बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- चोरी की बाइक खरीदने वाला युवक गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाउघाट थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक लखीसराय के भानपुर गांव का कुंदन कुमार है। आरोपी ने लखीसराय में चोरी की बाइक खरीदी थी। बाइक बिहारशरीफ के एक व्यक्ति की है। पहली जनवरी को चोरी की इसी बाइक के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया था। इन्ही तीनों युवकों के दिये गये वयान पर शनिवार को कुंदन कुमार की गिरफ्तारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...