मऊ, जुलाई 24 -- मऊ। थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रैनी बागीचे से एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अभियुक्त के पास से चोरी की एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम बुधवार की अलसुबह सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर बाइक चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रैनी बागीचे के पास आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रैनी बागीचे के पास घेराबंदी करते हुए एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध युवक की शिनाख्त शातिर बाइक चोर एहतेशाम उर्फ उस्मान उर्फ गुड्डू उर्फ उमर निवासी ग्राम तेन्दुआरी थाना उभाव जिला बलिया के रूप में की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बर...