मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- पाकबड़ा। पुलिस ने युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी युवक चोरी की बाइक को बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक चोरी करके उसको बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित उर्फ छोटू निवासी मालीपुर बताया। आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक मालीपुर निवासी ज्ञान सिंह के घर से चुराई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...