बदायूं, मई 31 -- जरीफनगर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाइक लेकर पैदल ले जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी युवक रसूलपुर कलां की ओर से बाइक को धकेलते हुए दहगवां की ओर ले जा रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम महावीर निवासी मौरूवाला बताया और बाइक को लेकर पहले गोलमोल जवाब देता रहा। बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने यह बाइक सस्ते दामों में हरिपुर के एक व्यक्ति से खरीदी थी। जब पुलिस ने बाइक के कागज़ और स्वामित्व की जानकारी खंगाली, तो मामला चोरी का निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...