पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। कोतवाली पुलिस को एक घर में चोरी की बाइक खड़ी होने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम चंदोई निवासी मुन्ने शाह पुत्र कुतुब शाह के घर पर दबिश देकर उसको पकड़ लिया। उसके घर से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह बाइक अपने साथी लखीमपुर खीरी के गोला निवासी युवक के साथ मिलकर वहीं से चोरी की है। पुलिस ने बाइक चोरी के दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में खकरा चौकी प्रभारी सौरभ कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मुन्ने शाह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...