मधेपुरा, दिसम्बर 20 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र।शहर के जयपालपट्टी चौक से चोरी की गयी बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाइक चोरी करने वाले बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश की पहचान सहरसा जिले बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी संजय कुमार के रूप में की गयी है। बताया गया कि सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के बरेटा वार्ड दो निवासी सुमित कुमार सुमन की गुरुवार को शहर के जयपालपट्टी स्थित एक बाइक शो रूम के पास बाइक खड़ी कर अपने ऑफिस गया था। ऑफिस से करीब तीन बजे वापस लौटे तो बाइक गायब थी। अपने स्तर से उसने बाइक की खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सुमित सदर थाना में बाइक चोरी होने की सूचना दी। बाइक चोरी का केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के महज कु...