जहानाबाद, नवम्बर 21 -- लावारिस हालत में एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले की पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को अरवल मोड़ के समीप से चोरी की बाइक के साथ एक नाबालिक को पकड़ा है। नगर थाने की पुलिस ने बताया है कि यातायात थाने की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा गया जिससे मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की गई तो दिखने में असमर्थता जताया। पुलिस ने मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चेचिस नंबर की जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों अलग-अलग है इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार को पकड़ कर नगर थाने भेज दिया जहां जांच पड़ताल के दौरान मोटरसाइकिल चोरी के होने की बात सामने आई है। इधर परस बीघा थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है। जिसे भी नगर थाने क...