मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मोतीपुर। मुरारपुर चौक के समीप गुरुवार की देर रात चोरी की बाइक के साथ बरुराज पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी राजन कुमार और मुरारपुर निवासी मो. इम्तियाज ने बाइक चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं, आधा दर्जन साथियों के नामों का खुलासा किया है। दोनों के पास से मास्टर चाभी बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...