मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- सिकरहना। ढाका पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक सहित दो चोर को पकड़ा है। पकड़ा गया चोर कुंडवा चैनपुर निवासी चंदन कुमार व बहादुरपुर निवासी आकाश कुमार है। मामले में ढाका थाना के पीएसआई दीपक कुमार के बयान पर पकड़े गए दोनों बाइक चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गुरुवार को झौआराम नहर के समीप वाहन चेकिंग पीएसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में की जा रही थी। तभी एक बाइक से दो लड़का आया। बाइक का कागजात मांगे जाने पर वह कागजात नहीं दिखा पाया। जब बाइक का चेचिस नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर से जांच किया गया तो उक्त बाइक मोतिहारी क्षेत्र का निकला, जो बाइक कुछ दिन पूर्व चोरी हो गई थी। बाइक के टंकी में भी छेड़छाड़ की गई थी। पकड़े गए दोनों युवक ने बताया कि ...