गया, नवम्बर 24 -- बहेरा थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना गेट के समीप चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक पैशन प्रो बाइक की जांच की गई, जांच में बाइक सवार युवकों ने बाइक की कोई कागजात नहीं दिखा सके, बाद में बाइक सत्यापन में बाइक चोरी की निकली। संबंधित मामले में झारखंड के चतरा जिला के हन्टरगंज थाना क्षेत्र के बिहिया-बेला गांव के सिंटू कुमार और बढ़ी बिगहा गांव के गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने आवश्यक पूछताछ व कार्रवाई के बाद पकड़े गए दोनों युवकों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...