मुजफ्फरपुर, जून 20 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू-जाफरपुर मुख्य मार्ग के खिखिरिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार चोर थाने क्षेत्र के चकभरतपट्टी गांव के मो. अरमान और पारू गांव के कसवा टोला निवासी उदय कुमार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पारू थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि गुरुवार रात खिखिरिया पुल के पास एएसआई शंकर प्रसाद ने नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी। इस दौरान जाफरपुर की ओर की बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस को देख दोनों ने जाफरपुर की ओर से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। कागजात दिखाने के लिए कहने पर दोनों ने इससे इनकार कर गया। जांच में बाइक चोरी...