बदायूं, सितम्बर 21 -- कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर में राय साहब की कोठी के सामने से चोरी की गई बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अवधेश पुत्र राकेश और रिंकू पुत्र इतवारी निवासी गांव काशीपुर थाना जुनावई संभल शामिल हैं। वहीं दो अन्य वांछित ललतेश उर्फ बंटी और सहदेव पर भी तलाश जारी है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोर महाविद्यालय की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर हैं। पुलिस ने तत्काल छापा मारकर अवधेश और रिंकू को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। पूछतांछ में दोनों ने बताया कि वे और उनके दो साथी मिलकर बाइक चोरी करते हैं। गिरफ्तार अवधेश और रिंकू के खिलाफ पहले भी थाना सहसवान में चोरी सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...