मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- बंदरा, एक संवाददाता। जारंगी में गुरुवार को पीयर थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें बोचहां थाने के एतवारपुर ताज निवासी मो. नसीम, मो. कैसर, मो. शाहनवाज आलम शामिल है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि गुरुवार अहले सुबह गश्ती के दौरान जारंगी में स्कूल के समीप एक हाई स्पीड बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर तीनों बाइक लेकर भागने लगे, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। बाइक के कागजात मांगने पर तीनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। छानबीन में बाइक चोरी की निकली, जो बीते दिनों अहियापुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है साथ ही आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया कि बीते माह से अब तक अलग-अलग थाना क्षेत्...