हाजीपुर, नवम्बर 29 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के धाने गोरौल पुस्तकालय के निकट से गोरौल थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक एवं धारदार हथियार भी जप्त किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि गोरौल थाना कांड संख्या 468/25 के वांछित अभियुक्त सूरज कुमार चोरी के बाइक से अपने दो सहयोगियों के साथ धाने गोरौल से कर्पूरी चौक की तरफ जा रहा है। जब वहां पहुंचा तो पुलिस गाड़ी को देख स्पेलेंडर पर सवार तीन युवक इधर-उधर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान थाने के ही सोंधो वासुदेव गांव निवासी सूरज कुमार,लालबाबू राय एवं सोंधो कहरटौली गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है। जब तीनों की तलाशी ली गई तो उसके पास से तेज...