गोरखपुर, जुलाई 9 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में चोरी की एक बाइक के साथ तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा है, जिसमें एक बाल अपचारी है। दो आरोपितों को बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं, किशोर बाल सुधार गृह भेजा गया। कस्बा प्रभारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि 10 जून को पीपीगंज नगर के सुभाष नगर स्थित घर के दरवाजे से रात में बाइक चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन करने पर आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की। बुधवार की सुबह आरेापित पंचगावा निवासी तनिष्क पांडेय, नितिन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से चोरी की बाइक बरामद कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...