मोतिहारी, सितम्बर 30 -- रक्सौल। दुर्गापूजा की पवित्रता व विधि व्यवस्था की स्थिति को देखते उत्पाद आयुक्त के शराबबंदी को लेकर सख्त निर्देश पर उत्पाद अंचल के मध निषेध टीम ने उत्पाद इंस्पेक्टर सोनू कुमार के नेतृत्व में रघुनाथपुर रेल फाटक के पास छापेमारी की। जिसमें चोरी के बाइक से शराब तस्करी करते एक तस्कर बाघ कुमार गिरफ्तार कर 26 लीटर देशी शराब बरामद किया। इसकी पुष्टि आज उत्पाद इंस्पेक्टर श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी रविवार रात उस वक्त की गयी। जब तस्कर चोरी की बाइक पर शराब का खेप लाद कर डिलेवरी देने निकला था। इस दौरान घात लगाये उत्पाद टीम ने घेराबंदी करके उसे धर दबोचा। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि बरामद बाइक चोरी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...