गया, जून 15 -- आमस थाने की पुलिस ने महापुर देलहो मोड के पास से चोरी की बाइक के साथ झारखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान हंटरगंज निवासी ललित दास के पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में की गई है। एसआई बजरंगी सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान पुलिस पर नजर पड़ते ही युवक बाइक को तेज रफ्तार में भगाने लगा। जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। इसके बाद बाइक की जांच की गई तो चोरी की निकली। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पूछताछ व कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को जेल भेज दिया गया। वहीं कोर्ट वारंटी वशिष्ठ यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। टीम में एसआई अखिलेश, रूपेश, अभय कुमार आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...