दुमका, सितम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के पुसारो पुल के पास से एक चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में युवक को केन्द्रीय कारा भेज दिया है। बताता जाता है कि युवक संटू मंडल नोनीहाट के भदवारी का रहने वाला था और वह चोरी की बाइक को चला रहा था। उक्त युवक से पूछताछ करने के बाद केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है। बीड़ी पत्ता लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा, ड्राइवर और खलासी सुरक्षित दुमका। प्रतिनिधि दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नकटी गांव के पास ओवरलोड बीड़ी पत्ता से लदा ट्रक (यू के 06 सी 4429) सड़क किनारे पलट गया। घटना में ड्राइवर व खलासी बाल बाल बचा गया है। बीड़ी पत्ता लोड ट्रक छत्तीसगढ़ से पश्चिम बंगाल के धुलियान में खाली करने जा रहा था। इसी बीच नकटी गांव के समीप सड़क में बने बड़े ब...