मोतिहारी, जनवरी 5 -- मोतिहारी। मुफस्सिल पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को लक्ष्मीपुर टिकुलिया रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी जुनाब मियां है। उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। इसकी जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि बरामद बाइक का चेचिस नंबर घीसा हुआ है। जबकि उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। फिलहाल गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...